इन्होने कहा की मानगो क्षेत्र मे पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं की जा रही है, स्तिथि ऐसी है की लोग पानी का बिल हर महीने भर रहे हैं जबकि नल तक पानी ही नहीं पहुँच रहा है, मजबूरन लोग पैसे लगाकर और बिजली का बिल भुगतान कर मोटर लगाने पर विवस है, पूर्व मे इस मामले को लेकर स्थानियों ने नगर निगम मे शिकायत दर्ज की थी लेकिन नगर निगम इसका दोषारोपण पेयजल विभाग को देती है और पेयजल विभाग इसका दोष विद्दूत विभाग पर मढ़ देती है, लेकिन इसका खामियाजा केवल जनता को भुगतना पड़ता है, इन्होने कहा की नगर निगम मोटर हटा दे लेकिन पानी की सप्लाई सही तरीके से हो इसे सुनिश्चित करें, इस मांग से सम्बंधित एक मांग पत्र इन्होने जिले के उपायुक्त को सौंपा है.