पूर्वी भारत का मशहूर ज्वेलरी स्टोर सेनको गोल्ड एंड डायमंड का जमशेदपुर मे दूसरा शोरूम मंगलवार से शुरू हो गया, साकची के पेनार रोड मे इसके नये शोरूम का उद्घाटन सेनको के पदाधिकारियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
बता दें की सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स मे बंगाल के आभूषण शिल्पलारों के अद्भुत कारीगरी का नमूना देखने को मिलता हैं, जिसे ग्राहक काफ़ी पसंद भी करते हैं, वैसे जमशेदपुर के बिस्टुपुर मे पूर्व से इसका एक शोरूम मौजूद हैं, और ग्राहकों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए साकची मे भी इसका शोरूम खोला गया, वैसे इस नये शोरूम मे डायमंड के ज्वेलरी के बेहतरीन कलेक्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
