जमशेदपुर एसएसपी का बडा खुलासा बिगत दिनों शहर के एक इलाके मे हुई झड़प के बाद पहली बार कहाँ की जिस मांस की बात हो रही है वो प्रतिबंधित मांस था ही नहीं वो मुर्गा और मुर्गी का पचौनी थी और दुकानदार इसको आपने दुकान से लेकर सामने के बजली के पोल पर लगी तार मे बंधता रहा है.झंडा मे कोई मांस नहीं टागा गया था यह एक दम गलत बात है. अब तक 59 लोगों को दोनों पक्ष से गिरफ्तार किया गया है और आगे गिरफ़्तारी जारी रहेगी
