जमशेदपुर में झंडा निकालने को लेकर शुक्रवार को जो तमाशा हुआ उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बंटी शर्मा ने कहा कि जब शांति समिति की बैठक में उपायुक्त जमशेदपुर और एसएसपी ने साफ कह दिया था कि ट्रेलर और डीजे की परमिशन नहीं दी जा रही है तब बैठक में बैठे हुए हमारे हिंदू नेताओं ने उस समय विरोध क्यों नहीं किया?. अभय सिंह अपने निजी स्वार्थ के लिए कल पश्चिम विधानसभा के अखाड़ों में घूम-घूम कर झंडा नहीं निकालने की अपील कर रहा था रात को यह साबित होगया की वह सिर्फ और सिर्फ अपने निजी लाभ के लिए ऐसा कर रहा था. वह व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ बिष्टुपुर कदमा सोनारी के ही घूम कर क्या साबित करना चाहता था? क्या जमशेदपुर में अखाड़ा सिर्फ कदमा, सोनारी और बिस्टुपुर में ही निकलता है? इससे उसकी मंशा साफ होती है कि उसने अपने निजी लाभ के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पर्व को मजाक बनाकर रख दिया.. यह जो हिंदुओं का अपमान हुआ है इसे हिंदू धर्म के लोग कभी नहीं भूलेंगे. हमारे कुछ मतलबी हिंदूवादी नेताओं ने हमें हरा दिया..