आज सीपीआई के जिला सचिव के नेतृत्व में सीपीआई का प्रतिनिधिमंडल, मानगो रोड डिवाइडर के अंदर जिला प्रशासन के द्वारा उजड़े गए दुकानदारों से मुलाकात की। धरने पर बैठे महिला एवं पुरुष दुकानदारों ने कहा की जिला प्रशासन के द्वारा एकाएक बुलडोजर के साथ घोषणा करते हुए दुकानों को उजाड़ा गया।
। जिसकी निंदा “भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी” करती हैं।
गौरतलब है एक शहर में रामनवमी एवं रमजान दोनो पर्व साथ साथ है,ऐसे में दुकानदारों को उजाड़कर शहर को अशांत करने की तैयारी प्रशासन के द्वारा लगता है। शहर के अंदर आए दिन चोरी, छीनताई की समस्या आम है,जो लोग उजाड़े गए हैं वे अपने परिवार का भरण पोषण सब्जी बेचकर,ठेला लगाकर करते थे ,उनके सामने एकाएक आर्थिक संकट आ गई जिसे प्रसाशान को ध्यान रखना चाहिए था।
हम ” भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी” की ओर से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हैं की यथाशीघ्र उजाडे गए दुकानदारों को संज्ञान लेकर बसाने की कृपा करें।
उजड़े दुकानदारों को कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से पुनर्वास के लिए लड़ी जानेवाली लड़ाई में पूर्ण संघर्ष का आश्वासन दिया गया।
इस मुलाकात के कॉम हीरा अरकने एवं कॉम श्रवण कुमार भी शामिल थे।