उत्तरप्रदेश पुलिस ने शनिवार को बिष्टुपुर पुलिस को मदद से छापेमारी कर असलहा कारोबारी सिमरपाल सिंह को गिरफ्तार किया

Spread the love

उत्तरप्रदेश पुलिस ने शनिवार को बिष्टुपुर पुलिस को मदद से छापेमारी कर असलहा कारोबारी सिमरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. सिमरपाल पर कानपुर के कोहना थाना में धोखाधड़ी करने और अपहरण कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए गुरदीप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

सिमारपाल सिंह असलहा कारोबारी कमलजीत सिंह का बेटा है. गुरदीप सिंह ने कमलजीत और सिमरपाल के खिलाफ अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कमलजीत के कानपुर स्थित आवास में कुर्की भी की था. सिमरपाल फरार चल रहा था जिसके बाद 3 मार्च 2023 को न्यायालय ने सिमरपाल की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. यूपी पुलिस शहर पहुंची और सिमरपाल को गिरफ्तार किया. शनिवार को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर लेगी
गन दुकान का लाइसेंस देने के नाम पर लिए थे रुपए
शिकायत में गुरदीप ने बताया था कि कमलजीत सिंह और उनके बेटे सिमरपाल सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनके बेटे के नाम पर बंदूकों की दुकान खोलने के लिए ट्रेडिंग का लाइसेंस दिलवा देंगे. इसकी एवज में उन्होंने उनसे साढ़े नौ लाख रुपये ले लिए. जब काम नहीं हुआ और उन्होंने पैसा वापस मांगना शुरू किया तो कमलजीत सिंह ने पैसा देने से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने 23 जनवरी 2010 को कमलजीत सिंह और उनके बेटे सिमरजीत सिंह के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दायर करा दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *