चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) बुधवार को चांडिल थाना परिसर में सरहुल, रामनवमी एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सरहुल रामनवमी एवं रमजान को हर वर्ष की भांति शांतिपूर्वक मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा असामाजिक तत्व पर प्रशासन की खास नजर रहेगी। राम नवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के दिन जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक में बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणव अमबष्ट, ओमप्रकाश लायेक, बोनु सिंह सरदार, मिलन प्रमाणिक, मनमन सिंह, नवीन पसारी, रजिया सुल्ताना, सुब्रतो चटर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे।
