सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बागबेड़ा थाना अंतर्गत रानीडीह एवं मतलाडीह, पोटका थाना अंतर्गत तिरिलडीह तथा परसुडीह थाना अंतर्गत बड़ा गोविंदपुर में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया

Spread the love

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार *बागबेड़ा थाना अंतर्गत रानीडीह एवं मतलाडीह, पोटका थाना अंतर्गत तिरिलडीह तथा परसुडीह थाना अंतर्गत बड़ा गोविंदपुर में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
1. Goa kick whisky 750ml (For sale in arunachal pradesh only)- 24 पीस
2. Kings Gold whisky 750ml (For sale in arunachal pradesh only)- 12 पीस
3. McDowells No-1 whisky 180ml- 10 पीस
*कुल विदेशी शराब- 28.8 लीटर
4. महुआ शराब- 90 लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *