शुक्रवार की सुबह जमशेदपुर से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक सनकी सांड बेकाबू हो गया और दो लोगों की जान ले ली

Spread the love

जमशेदपुर

शुक्रवार की सुबह जमशेदपुर से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक सनकी सांड बेकाबू हो गया और दो लोगों की जान ले ली. घटना साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप की है. जहां शुक्रवार अहले सुबह करीब 5: 30 बजे जब लोग नींद से जाग रहे थे तभी एक सांड बेकाबू हो गया और अचानक सड़कों पर तांडव मचाने लगा. सांड ने आते- जाते राहगीरों को पटकना शुरू कर दिया. इस दौरान दो लोगों को सांड ने पटककर रौंद दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया इनमें राजकिशोर और अशोक अग्रवाल के रूप में हुई है उधर पुलिस ने सांड को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही जुस्को को खबर दे दी गई है. फिलहाल सांड को काबू में करने का प्रयास जारी है. घटना के बाद साकची शीतला मंदिर मंडी इलाके में सनसनी फैल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *