टाटा समूह अपने संस्थापक जमशेदजी नशेरवानजी टाटा की 184 वी जयंती मना रहा है. इसको लेकर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मुख्य समारोह कंपनी परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें टाटा समूह के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने शिरकत की और संस्थापक को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी विभागों की ओर से रंग- बिरंगी और आकर्षक झांकियां निकाली गई. जिसमें टाटा के अतीत, वर्तमान और भविष्य का चित्रण किया गया. श्रद्धांजलि सभा में टाटा स्टील के तमाम पदाधिकारियों के साथ यूनियन के पदाधिकारियों ने शिरकत की और संस्थापक को श्रद्धांजलि दी. शहर वासियों को संबोधित करते हुए टाटा समूह के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने बताया कि जमशेदपुर शहर उनके दिल में बसता है. जब वे छोटे थे, तब अपने अभिभावकों के साथ क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने जमशेदपुर आते थे. उन्होंने जमशेदपुर के क्लाइमेक्स को उद्योगों के अनुकूल बताया. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार के साथ यहां के लोगों के सहयोग से टाटा समूह नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होने कहा वैश्विक त्रासदी के दौर में भी देश की अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा. आज एक ओर जहां रूस, यूक्रेन, यूनाइटेड स्टेट जैसे विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर दौड़ रही है. उन्होंने शहरवासियों को संस्थापक दिवस की शुभकामनाएं दी.