चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)गुरुवार को चांडिल के लुपुगंडीह स्थिति विद्युत शक्ति उप केंद्र का सांसद संजय सेठ एवं विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से फिता काट कर उद्घाटन किया। सांसद ने कहा 6 करोड़ की लागत से लुपुगंडीह विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया गया है। विद्युत शक्ति उपकेंद्र करीब डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हुई। विधायक सविता महतो ने कहा उपकेंद्र बन जाने से आसपास के ग्रामीणों को लोड शैडिंग एवं बिजली कटौती में काफी हद तक राहत मिलेगी। इस मौके पर विद्युत सहायक अभियंता अजय कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता, झामुमो के काबलू महतो, राहुल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, खगेन महतो, दिवाकर सिंह, आकाश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।