रामगढ़िया सभा के महान योद्धा महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300 वे जन्म शताब्दी वर्ष के उत्साह मे जमशेदपुर रामगढ़िया सभा एवं नामया स्माइल फाउंडेसन के संयुक्त तत्वाधान ने निशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन आगामी 26 फ़रवरी को आयोजित किया जायेगा.
इस कैम्प मे फोर्टिस अस्पताल, मेडिट्रिना अस्पताल समेत कई अस्पतालों से बड़ी संख्या मे डाक्टर कैम्प मे पहूंचकर अपनी निशुल्क सेवा देंगे, शिविर मे गायनिक, ऑर्थो, इएनटी, शिशु रोग समेत कई तरह के टेस्ट किये जायेंगे, साथ ही यहाँ मरीजों के बिच निशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाया जायेगा.