जहाँ विभाग ने बड़ी मात्रा मे अवैध महुआ शराब को जब्त किया हैं, गुप्त सुचना के आधार पर विभाग ने मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती मे छापेमारी कर तीन अवैध महुआ चुलाई शराब गोदाम का उदभेदन किया, जहाँ से विभाग ने कुल 1140 लीटर महुआ शराब को जब्त किया हैं, वहीँ तीन अवैध शराब कारोबारीयों के विरुद्ध फरार अभियोग भी दर्ज किया हैं