चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)सोमवार को ईंचागढ थाना क्षेत्र के विरडीह, रोहड़ाडीह एवं सोड़ों पंचायत के कई गांव में चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर करीब 15 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने कहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर वार्ता की गई थी। एसडीपीओ ने कहा जमीन मालिक को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जाएगा एवं किसी जनप्रतिनिधि के द्वार संरक्षण प्राप्त होने पर उस जनप्रतिनिधि के ऊपर भी मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।