जहाँ राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया, सबसे पहले यहाँ मंत्री बन्ना गुप्ता ने परेड का निरिक्षण किया साथ ही सलामी ली, जिसके बाद मंत्री बन्ना ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, वैसे इस दौरान इस कार्यक्रम मे जिले की उपायुक्त, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित घाटशीला निवासी डॉ जानुम सिंह सोय को सम्मानित किया गया, साथ ही बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, एवं अव्वल आने वाले छात्रों को भी इस दौरान सम्मानित किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस दौरान जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.