जमशेदपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था सेवा ही लक्ष्य के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
— भारी संख्या में यह रक्त दाताओं ने पहुंचकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान निभाया, इस दौरान कई आम और खास लोग भी यहां शामिल होकर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाते नजर आए, संस्था के अध्यक्ष माणिक मल्लिक ने कहा कि यह लगातार दूसरे वर्ष का आयोजन है, नेताजी के आदर्शों पर चलते हुए मानव सेवा को संस्था सर्वोपरि मानती है और इसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, यहां से एकत्र किए गए रक्त को क्षेत्र के जरूरतमंदों को समय पर उपलब्ध करवाया जाता है
