चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)रविवार को एन एस के स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य अतिथि चांडिल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सिकंदर महतो, स्कूल के सचिव शिशिर कुमार चटर्जी, प्राचार्य अभिजीत शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। खेलकूद में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
