बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर जमशेदपुर में पहली बार हिंदू उत्सव समिति द्वारा स्वर्णरेखा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें बनारस के विद्वानों एवं पुरोहितों ने संपन्न कराया. महा आरती कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने भी हिस्सा लिया, और क्षेत्र के शांति- सुख और समृद्धि की कामना की. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने सुवर्ण रेखा तट को मनोरम बनाने हेतु पचास लाख का फंड भी आवंटित किया. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में समृद्धि आएगी और शहर और राज्य समृद्ध होगा. आने वाले दिनों में इससे भी भव्य आयोजन किया जाएगा. उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
