JAMSHEDPUR…..RANJEET KUMAR OJHA
मकर संक्रांति में आज स्नान ध्यान कर सूर्य नमस्कार और दान पुण्य का लाभ उठाने जमशेदपुर में मानगो स्वर्ण रेखा घाट सहित दोमुहानी नदी संगम पर लोगो की उमड़ी भीड़।
मकर संक्रांति के दिन महा पुण्यकाल में गंगा स्नान का बड़ा महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महा पुण्यकाल में गंगा स्नान स्वर्ग में स्नान के समान माना गया है.मान्यता है की माघ माह में संगम पर स्नान कर लेने से मोक्ष और विष्णु कृपा दोनों ही प्राप्त होता है. मकर संक्रांति का स्नान माघ का बड़ा स्नान है. जिसको लेकर आज दो नदियों के संगम पर स्नान का लाभ उठाने के लिए पहुंचे है जहा लोगो की माने तो आज बहुत शुभ दिन है आज के दिन का स्नान ,दान का लाभ सीधे मनुष्य को मिलता है ।
