जमशेदपुर मे इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने अपना 63 वॉ जन्मदिन मानव सेवा कर मनाया, इस दौरान उन्होने जहाँ एक तरफ चेसायर होम के बच्चों के साथ पिकनिक मनाया वहीँ दूसरी और उन्होने एमजीएम अस्पताल मे फलों का वितरण भी मरीजों के बिच किया.
हर वर्ष मजदूरों के नेता अपने जन्मदिन को मानव सेवा के लिए समर्पित करते हैं, और आडम्बर के स्थान पर जरुरतमंदो की मदद कर इस खास दिन को बिताते हैं, इस वर्ष भी अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होने निक्को पार्क मे चेसायर होम के स्पेशल बच्चों के साथ पिकनिक मनाकर इन खास बच्चों को खुशियाँ प्रदान की, वहीँ उन्होंने एमजीएम अस्पताल मे इलाजरात मरीजों के बिच फलों का भी वितरण कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.