जमशेदपुर में हॉर्स राइडिंग का आयोजन किया गया। हॉट्स राइटिंग कंपटीशन में बंगाल झारखंड और उड़ीसा के छोटे-छोटे प्रतिभागियों ने भाग लिया ।वैसे महानगर के तर्ज पर अब धीरे-धीरे जमशेदपुर भी हॉर्स राइडिंग की ओर बढ़ता जा रहा है। और हॉर्स राइडिंग का क्रेज जमशेदपुर में भी देखने को मिला जहां काफी संख्या में हॉर्स राइडिंग के प्रतिभागी और प्रेमी पहुंचे और करीब 4 घंटे तक चली यह हॉर्स राइटिंग कंपटीशन का आनंद उठाया ।उधर हॉर्स राइटिंग में ब्लैक क्वीन हॉर्स काफी आकर्षण का केंद्र था ।वैसे पहली बार बड़े पैमाने पर हॉर्स राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया है। और आने वाले समय में और इससे बृहद तरीके से टाटा स्टील हॉर्स राइटिंग कंपटीशन का आयोजन करेगी ।हालांकि इस बार भी टाटा स्टील द्वारा ही हॉट्स राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।