सिजीपीसी जमशेदपुर के चुनाव मे नया मोड़ देखने को मिल रहा हैं जहाँ चुनाव के प्रत्याशी सह हरमिन्दर सिंह मिंदी ने चुनाव का बहिस्कार कर दिया

Spread the love

सिजीपीसी जमशेदपुर के चुनाव मे नया मोड़ देखने को मिल रहा हैं जहाँ चुनाव के प्रत्याशी सह हरमिन्दर सिंह मिंदी ने चुनाव का बहिस्कार कर दिया हैं साथ ही इस चुनाव की प्रक्रिया को गलत करार देते हुए इसके विरोध मे न्यायलय के शरण मे जाने की घोषणा की हैं.

सीजीपीसी चुनाव का बहिष्कार करते हुए उम्मीदवार सह रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया शुरु होने से ही चुनाव समिति ने पक्षपात किया. उम्मीदवार भगवान सिंह को लाभ पहुंचाती रही. उन्होंने कहा समिति पर बिक जाने का आरोप लगाया. मिंदी ने कहा कि चुनाव की घोषणा कर दी गई, जबकि प्रक्रिया के तहत बैलेट पेपर, वोटरलिस्ट में उनके हस्ताक्षर नहीं कराये गए. सीजीपीसी के संविधान की कमेटी ने धज्जियां उड़ा कर रख दी. अपनी बातों को उन्होंने समिति के साथ मंगलवार को मंत्री बन्ना गुप्ता, डीसी, एसडीओ के समक्ष रखा था. उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि 10 दिन तक उन्हें मोहलत दी जाएगी, लेकिन उसके बाद राज्य के मंत्री व डीसी का अपनी बातों से मुकर जाना उनके गले से नहीं उतर रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में प्रशासन ने उनकी बातों पर गौर नहीं किया. उन्होंने साफ घोषणा की कि बुधवार के चुनाव का वे बहिष्कार करते हैं और इस मामले को लेकर वे न्यायलय की शरण में जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *