चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)फर्जी दस्तावेज बनाकर चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र में जमीन बेचने वाले गिरोह का पुलिस में पर्दाफाश किया है। बुधवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दिया। उन्होंने कहा पुलिस ने अनुसंधान कर चार आरोपी को फर्जी दस्तावेज एवं जमीन के कागजात के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने की बात स्वीकार किया है। चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जमशेदपुर के सोनारी निवासी संजय घोष, कमारगोड़ा के राजू कर्मकार, चिलगु निवासी वीरेन कर्मकार एवं तामोलिया के राजू कर्मकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जमीन माफियाओं में हड़कंप मची हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं जमीन के कागजात बरामद किया है। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार उपस्थित थे।
