जमशेदपुर के सेंटर फॉर एक्ससीलेंस परिसर मे टाटा स्टील ने नये वर्ष की खुशियाँ केक काटकर मनाई, मौके पर टाटा स्टील के एम. डी टी.वी नरेन्द्रन मौजूद रहे

Spread the love

जमशेदपुर के सेंटर फॉर एक्ससीलेंस परिसर मे टाटा स्टील ने नये वर्ष की खुशियाँ केक काटकर मनाई, मौके पर टाटा स्टील के एम. डी टी.वी नरेन्द्रन मौजूद रहे.

इस दौरान कंपनी के विपी चाणक्य चौधरी समेत टाटा स्टील के कई वरिय अधिकारी एवं टाटा समूह के साथ वर्षो वर्ष से जुड़े लोग भी मौजूद रहे, टाटा स्टील के एम.डी टिवी नरेन्द्रन ने इस दौरान केक काटकर सभी को नये वर्ष 2023 की बधाई दी, उन्होने कहा की वर्ष 2020 और 2021 कोरोना काल था और उस वक्त टाटा स्टील ही नहीं बल्कि टाटा की मेडिकल सर्विस ने भी कोरोना से निपटने मे अहम् भूमिका निभाई थी, विगत वर्ष 2022 की शुरुवात अच्छी हुई थी लेकिन दूसरे देशों मे चल रहे युद्ध और चीन मे बढ़ते कोरोना के मामले ने आर्थिक बाजार मे असर डाला, उन्होंने उम्मीद जताई की नया वर्ष 2023 टाटा स्टील और जमशेदपुर वासियों के लिए बेहतर सिद्ध हो सकता है, वहीँ उन्होने टाटा स्टील के प्रोडक्सन को बढ़ाने के सवाल पर कहा की जमशेदपुर मे टाटा स्टील के मुख्य प्लांट मे और एक्सटेंशन नहीं किया जा सकता, कंपनी अपने डाउनस्ट्रिम प्रोडक्टस के अनुसंगिक इकाईयों मे एक्सटेंशन कर रही है, साथ ही ओड़िसा के कलिंगानगर मे स्थित प्लांट मे भी प्रोडक्सन को बढ़ाया जा रहा है. वही मौके पर मौजूद टाटा स्टील के विपी चाणक्य चौधरी ने कहा की जमशेदपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर तथा प्रदुषण मुक्त बनाने को लेकर भी कई कार्य किये जा रहे हैं, जो झारखण्ड सरकार के सहयोग से आने वाले दिनों मे पूर्ण हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *