जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान मे जमशेदपुर होर्टीकल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित 32 वॉ अनुअल फ्लावर शो का समापन सोमवार को हो गया, टाटा स्टील के एम.डी टिवी नरेन्द्रन यहाँ उपस्थित रहकर विजेताओं को पुरस्कृत करते नजर आये.
विगत 30 दिसंबर से इसका आयोजन शुरू हुआ था और चार दिनों के सफल आयोजन के बाद इसका समापन सोमवार को हुआ, देश और विदेश के कई ब्रीड के पौधे यहाँ इस दौरान देखने को मिले, वैसे इन चार दिनों मे विभिन्न कैटागरी मे प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमे शहर के कई छोटे बड़े कंपनी , ट्रांसपोर्ट, होटल, शिक्षण संस्थान के अलावे आम नागरिक भी शामिल हुए थे, जिनके विजेताओं को समापन समारोह मे टाटा स्टील के एम.डी टिवी नरेन्द्रन ने सम्मानित किया, वैसे साइजर ट्रांसपोर्ट और एक्स.एल.आर.आई ने कई कैटागरी मे जीत हासिल की और ओवरआल चैंपियन बने.