चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)नॏरंगराय सूर्य देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना प्रभारी चांडिल अजीत कुमार, भूतपूर्व प्राचार्य डॉ गुरुपदो रजवार, प्रधानाचार्य कुणाल कुमार एवं प्रभारी प्रधानाचार्य सुब्रतो चटर्जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं भारत माता पूजन कर किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने मॉडल का प्रदर्शन किया जिसमें गैस कटर, हाइटेक सिटी, रेन डिटेक्टर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि थे। इस मौके पर विजय रजक, पृथु सिन्हा, देवाशीष मंडल, शंकर कुमार, विष्णु सिंह, परिमल महतो, सौरव बनर्जी, सविता दत्त, मीरा कुंडू, गीता महतो, टुम्पा मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।