चांडिल। शनिवार को विधायक सविता महतो एवं जिला पार्षद पिंकी लायक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 21-22 से बनने वाली चार सड़क मरम्मती कार्य करीब 1 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले कार्य का शिलान्यास किया। इस योजना में भादूडीह से बड़ालाखा, दालग्राम से हिरिमिली ओर दो सड़क मरम्मती कार्य योजना सामिल है। विधायक ने कहा दो वर्ष कोरोना में बित गई। एक वर्ष में कई सारे विकास के कार्य किए गए। आने वाले समय में और विकास के कार्य धरातल पर दिखेंगे। इस मौके पर जिला परिषद पिंकी लायक, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काब्लू महतो, पप्पू वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक चांडिल उप प्रमुख रामकृष्ण महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।