जमशेदपुर मे रविवार को एक बार फिर जैम स्ट्रीट का आयोजन टाटा स्टील के द्वारा किया गया, हालांकि इस बार इसका आयोजन बिस्टुपुर के बजाये बारिडीह मे किया गया था.
इस आयोजन मे हर शहरवासी अपने अपने तरीके से हुनर का प्रदर्शन सड़कों पर करते हैं जहाँ मौजूद सभी उसका आनंद लेते हैं. टाटा स्टील के द्वारा हर महीने के आख़री रविवार को इसका आयोजन होता है, यहाँ हजारों हजार की संख्या मे लोग सड़कों पर उतरकर मस्ती करते नजर आये.