केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुंडू में स्कूल कार्यक्रम में भाग लिये

Spread the love



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा झारखंड में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमो को उत्सव के रूप में देखा जाता है , खासकर जब यहां के बच्चे अपनी प्रतिभा की झलक मंच से दिखाते हैं.. उन्होंने कहा पूरे देश में एजुकेशन और नॉलेज की आवश्यकता है… कई क्षेत्रों में हमने प्रगति तो हासिल की है बावजूद देश का बड़ा हिस्सा शिक्षा से अछूता है और जब हम झारखंड में ऐसे प्रतिभा को देखते हैं तो हमें एहसास होता है कि हमें और अधिक परिश्रम करने की जरूरत है… आज बुंडू स्थित सिंबोसिस पब्लिक स्कूल में आयोजित 17 वी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए झारखंड की विभिन्न मातृभाषा और करीब 700 से अधिक ट्राइबलस की जीवनी और भाषा पर प्रकाश डाला… हालांकि ऐसे कार्यक्रमों से होने वाले लाभ और इस के सहयोग से शिक्षा के अलख जगाने पर भी अपनी राय व्यक्त की… मालूम हो कि सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न नृत्य संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे देख उपस्थित तमाम लोग हर्षित नजर आए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *