चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चाईबासा में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के कोल्हान जोनल विजेता टीम का चांडिल में जोरदार स्वागत हुआ। प्रतियोगिता में सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी पंचायत को पराजित कर चांडिल प्रखंड के रुचाप पंचायत के टीम कोल्हान जोनल के विजेता बने। विजेता टीम को रुचाप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार समाजसेवी राकेश वर्मा पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक, ग्राम प्रधान अरुप सिंह, बहादुर कुमार, पंसस रामकृष्ण महतो, मनोज सिंह, कृपा महतो के द्वारा विजेता टीम को चांडिल बाजार में माला पहनाकर स्वागत किया गया।