जमशेदपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. सारे जनप्रतिनिधियों का चयन हो चुका है. मगर पिछले 6 महीनों से पंचायत समितियों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. साथ ही मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों के बीच श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. इसको लेकर बुधवार को जिले के पंचायत समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से मुलाकात कर एक 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से इन्होंने अपने मानदेय में वृद्धि और बकाया मानदेय को अविलंब जारी करने, इसके अलावा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट में मुखिया के साथ उनका नाम भी दर्ज कराए जाने सहित अन्य मांग रखा है. उन्होंने बताया कि कई मुद्दों पर स्थानीय मुखिया उन्हें सहयोग नहीं करते और हर मामलों में श्रेय लेने में लगे रहते हैं. ऐसे में उन्हें भी उनके काम के एवज में अधिकार मिलना चाहिए.