जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत हरिजन मध्य उच्च विद्यालय में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गया जब स्कूल में पुलिस जांच करने पहुंची. दरअसल मामला सोमवार की है. बताया जा रहा है कि चौथी कक्षा की एक छात्रा को अज्ञात युवक बहला- फुसलाकर कहीं ले जा रहा था. स्थानीय बस्तीवासियों ने युवक को खदेड़ दिया. छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी. परिजन मंगलवार को स्कूल पहुंचे और बस्तीवासियों के साथ सीतारामडेरा थाने को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दिया है इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरुण शर्मा ने बताया कि स्कूल के सामने मैदान में हर दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. नशेड़ी गिरोह का यहां उठना बैठना होता है, और अक्सर स्कूल आते- जाते छात्र- छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं. उन्होंने बताया कि यदि स्कूल के छुट्टी के वक्त नियमित पुलिस गश्ती यहां हो तो ऐसी घटनाओं पर नकेल कसी जा सकती है. वही सीतारामडेरा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों को चिन्हित किया जा रहा