जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत बसंत सेन्ट्रल के पास स्थित हनुमान मंदिर निर्माण कार्य को जिला प्रशाशन ने रोक दिया है, जहाँ प्रशाशन ने निषेधाज्ञा लागु कर दिया है.
शुक्रवार देर रात यहाँ मौजूद मंदिर कमिटी के लोग पुलिस से भिड़ने लगे जिसे धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस बल ने रोक लिया, वैसे मंदिर निर्माण को लेकर लगातार विवाद जारी है, इसको देखते हुए प्रशाशन ने निर्माण कार्य को रोकवाते हुए यहाँ से भीड़ को खाली करवाया, और अगले आदेश तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य या फिर उक्त स्थल पर भीड़ नहीं लगाने का निर्देश सभी को दिया गया है.