*जमशेदपुर….*
जमशेदपुर के पूर्व सांसद शलैन्द्र महतो और पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने संजूक्त रूप से प्रेस कांफ्रेन्स कर कहा की कुड़मी जाती एसटी मे शामिल किया जाय,और उनकी मांग जायज हैं।….कुछ लोग जानबुझकर विरोध कर रहें है।*
साथ ही उन्होंने कहा की वृहद झारखण्ड के लिए बंगाल के तीन जिला मेदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और उड़ीसा के चार जिला मयूरभंज, केंयोझर, संबलपुर, सुंदरगढ़ के वर्षो पुरानी मांग हैं जो हमलोग लेकर रहेंगे।….साथ ही उन्होंने यह भी कहा की कुछ लोग जानबूझकर कुड़मी जाती का विरोध कर रहें हैं,कुड़मी जाती के मांग जायज हैं। वहीं एसटी,एससी ओबीसी का पुनःगठन का मांग करता हूँ। आदि कई महत्पून बातें मिडिया के सामने रखा।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*