जमशेदपुर के सुंदरनगर मे महिला कल्याण समिति के द्वारा ब्लड केम्प का आयोजन किया गया, जिसमे कई लोगो ने बढ़- चढ़कर रक्तदान किया।
महिला कल्याण समिति के सचिव अंजलि बोस ने कहा की 33 वां बल्ड केम्प शिविर का आयोजन किया गया है लोग बढ़ -चढ़कर रक्तदान कर रहें है, हमलोग हमेशा जन हित को लेकर तरह -तरह के कार्यक्रम आयोजन करते रहते है जिससे आम जनता को लाभ मिल सकें।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*