कुचाई के बिरसा मुंडा स्टेडियम परिसर में शनिवार को मनीईकिर महा पाउडी ट्रस्ट की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चाईबासा के संजीव नेत्रालय से आये जांचकर्ताओं ने लगभग 35 मरीजों का नेत्र जांच किया। जांच के क्रम में 15 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। वही मोतियाबिंद के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को ऑपरेशन के लिए मंगलवार को कुचाई आंबागान परिसर से संजीव नेत्रालय चाईबासा के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अध्यक्ष मुन्ना सोय ने कहा कि मनीईकीर महा पाउड़ी ट्रस्ट कुचाई क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से समाज सेवा करते आ रही है। आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगा। मौके पर राम चंद्रा सोय, दीपक कुमार, गारदी सोय,अरूण लोहार, विकास सोय, आदि सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।