चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)ईंचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के शहीद अजित धनंजय महतो विद्या निकेतन चोगा में सोमवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्षेत्रपति महतो ने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन के अवसर पर पूरे भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, चित्रांकन इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सफल प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया। इस मौके पर वकील कुमार, गौरी प्रसाद वर्मा, नीलमणि महतो, भवानी महतो, चंदन कुमार महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
