चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों के बढ़ते उत्पात और जानमाल की सुरक्षा देने में नाकाम रहे वन विभाग के खिलाफ आजसू पार्टी ने हरेलाल महतो के नेतृत्व में आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चांडिल रेंजर कार्यालय का घेराव किया तथा वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर चेतावनी दी की चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में वन विभाग जानमाल की सुरक्षा देने में नाकाम रही तो अगली बार आजसू रेंजर कार्यालय में ताला जड़ देंगे। बता देगी विगत तीन दिन पूर्व ही कुकडु में एक दस वर्षीय बच्चे का हाथी ने कुचल कर जान ले ली। घेराव के पश्चात आजसू ने सात सूत्री मांग पत्र रेंजर शशि रंजन प्रकाश को सौंपा। आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा की पिछले एक वर्ष से जंगली हाथियों का क्षेत्र में उत्पात लगातार जारी है और लोग अपनी जान गवां रहे है। वन विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है। हरेलाल महतो ने कहा की आजसू आंदोलन की उपज है। आजसू पार्टी जनहित के मुद्दे पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर सत्यनारायण महतो, रवि शंकर मौर्य, जिलाअध्यक्ष सचिन महतो, गुरुपद सोरेन, प्रमुख अमला मुर्मू, चंदन वर्मा,अजय महतो, दुर्योधन गोप, गोपेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
