जुगसलाई की पुरानी बस्ती रोड में सोमवार की रात गौसुल वारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। गौसुलवरा कान्फ्रेंस के मौके पर सोमवार की सुबह फातिहा खानी हुई। कुरान खानी भी हुई। इसके बाद लंगर चला। अब रात को कार्यक्रम की शुरुआत कुरान खानी से की गई है। जुगसलाई के मोती उल्लाह हबीबी ने बताया कि गौसुल वारा कॉन्फ्रेंस 70 साल से आयोजित की जा रही है। कोरोना काल में 2 साल इसका आयोजन नहीं हो पाया था। इस साल कोरोना खत्म हो गया है। तो इसे पूरे धूमधाम और अकीदत से आयोजित किया जा रहा है। गौसुल वारा कान्फ्रेंस में बाहर से भी उलमा तशरीफ लाए हैं। इसके अलावा शायर किराम भी आए हैं। नाते पाक की गूंज से इलाका मुनव्वर है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन गौसुल वारा कमेटी कर रही है। समाजसेवी अब्बास अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय उलमा ने भी तकरीर की,