चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। चांडिल के बामणी नदी में चांडिल जिला परिषद पिंकी लायक ने उदयीमान सूर्य को अर्ध दिया। पूरे अनुमंडल क्षेत्र में छठ महापर्व धूमधाम एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रती माताओं एवं श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को आस्था का अर्घ्य दिया। इस दौरान सभी नदी घाटों पर सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। चांडिल डैम रोड स्थित बामनी नदी छठ घाट पर सिगमा सिटी संतोष मेमोरियल क्लब के द्वारा छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क दूध एवं आम की लकड़ी की व्यवस्था की गई थी। झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, समाजसेवी राकेश वर्मा, पूर्व जिला परिषद ओमप्रकाश लायक, चंदन वर्मा, बोनू सिंह सरदार, पूर्व जिला पार्षद अनीता पारित, संजय चौधरी ने चांडिल बामनी नदी छठ घाट पर उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया तथा सफल आयोजन को लेकर सिगमा सिटी संतोष मेमोरियल क्लब को धन्यवाद दिया।