जमशेदपुर मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक अपार्टमेंट में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है
गौरतलब है कि मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के सैफा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सुबह 10:00 बजे दो हथियारबंद अपराधी घुस गए घर के लोगों के हथियार का डर दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है आपको बता दें कि दो लाख रुपए और सोने के गहनों की लूटपाट की गई है हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है अपराधियों द्वारा लूटपाट कर फरार हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है हालांकि अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है फिलहाल देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले का उद्भेदन कब तक कर पाएगी यह आने वाला समय ही बताएगा।