चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा मोड़ के पास सोमवार की रात करीब तीन बजे चौका पुलिस ने बैटरी चोरी कर साइकिल से ले जा रहे ईंचागढ़ के बांदू निवासी विष्णु सरदार को धर दबोचा। चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया यह बैटरी ईंचागढ़ के बांदू मंदिर के पास से लगे लाइट से चोरी की गई है। पुलिस ने विष्णु सरदार को जेल भेज दिया,
