बुंडू नगरपंचायत द्वारा कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Spread the love

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में 15 हजार से 25 हजार जनसंख्या वाले केटेगरी में इस्ट जोन में बुंडू नगर को सिटिजन फीडबैक में बेस्ट सिटी का पुरस्कार भारत सरकार द्वारा मिलने के उपलक्ष्य में बुंडू नगरपंचायत द्वारा कचडों का पृथककरण आधारित कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को सम्मानित किए जाने के साथ-साथ श्रेष्ट दुर्गा पुजा पंडालों को सम्मानित भी किया गया। नगर अध्यक्ष राजेश उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि बुंडू को स्वच्छ रखने में जनता का भरपुर समर्थन मिल रहा है। सफाईकर्मियों की मेहनत और जनता के सहयोग से ही बुंडू नगरपंचायत को अवार्ड प्राप्त हुआ है। बुंडू एसडीएम सह नगरपंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने कहा कि कि बुंडू को गत पांच वार्षों में दुसरी बार अवार्ड मिला है। अवार्ड मिलने से पुरा बुंडू गौरान्वित है। सफाईकर्मी बधाई के पात्र तो हैं ही, बुंडू नगरपंचायत को एक अच्छी टीम भी मिली है। यह सफलता टीम वर्क का परिणाम है। कार्यक्रम में डीएसपी अजय कुमार, थाना प्रभारी पंकज भूषण, नगर उपाध्यक्ष सुनिल जायसवाल, सभी पार्षद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *