बुंडू में बाइक रैली निकालने के बाद बालू गाड़ी मालिकों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि कि वे अपनी समस्याओं को लेकर विधायक से पुनः मिलने का प्रयास करेगें। उसके बाद वे बुंडू एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बुंडू बंद का आह्वान करेगें। बालू गाड़ी मालिकों का कहना है कि लंबे समय से बालू घाटों की वंदोवस्ती अथवा निलामी नहीं हुई है। इस कारण बालू का उठाव न होने से वे बेरोजगार हो गए हैं। गाड़ी मालिकों ने कहा कि यदि वे बालू ढोते हैं तो अवैध बताकर प्रशासन गाड़ी जब्त कर लेती है और यदि वे गाड़ी नहीं चलाते हैं तो इंस्टॉलमेंट फेल होने पर फाइनेनसर गाड़ी जब्त कर लेता है। उनका यह भी कहना है कि कि वे सरकार के सभी नियमों व शर्तों का पालन करने को तैयार हैं लेकिन उनका रोजगार छिना नहीं जाना चाहिए। एस संबंध में बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव ने कहा कि सरकार के आदेश से 15 अक्तूबर तक बालू घाटों से बालू का उठाव प्रतिबंधित था। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही अथवा बालू घाटों की वंदोवस्ती के बाद कांची नदी से बालू उठाव शुरु की जाएगी,