बिरसानगर जोन नंबर 2 में शनिवार को या जाहेर स्थान की बाउंड्री वाल और बिरसा पहाड़ी के सुंदरीकरण का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया। सरयू राय के अलावा यहां सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद थे। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि जाहरा स्थान की कमेटी के निर्णय के अनुसार इसकी एक बाउंड्री का निर्माण किया गया है और बिरसा पहाड़ी का सुंदरीकरण किया गया है। सुंदरीकरण किया गया है। उद्घाटन के इस मौके पर जेएनएसी के अधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा जाहेर स्थान कमेटी के भी लोग मौजूद थे।