साकची कब्रिस्तान में पुरानी जर्जर संरचना की हो रही मरम्मत, नया निर्माण नहीं,
कब्रिस्तान कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्माण को बताया

Spread the love



साकची कब्रिस्तान कमेटी ने शनिवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कब्रिस्तान परिसर में जो पुरानी जर्जर संरचना थी. उन्हीं का निर्माण किया जा रहा है. कोई नया निर्माण नहीं हो रहा है. कमेटी की तरफ से रियाज शरीफ ने कहा कि कब्रिस्तान कमेटी का कोई नया गेट नहीं खोला गया. जो पुराना गेट है उसी को थोड़ा चौड़ा किया गया है. ताकि मिट्टी और अन्य सामान लेकर हाईवा अंदर जा सके. उन्होंने कहा कि साकची कब्रिस्तान 110 साल पुरानी कब्रिस्तान है. यह टाटा लीज से पहले की जमीन है. उन्होंने कहा अब आबादी बढ़ गई है. इसलिए जनाजे में अधिक लोग शामिल हो रहे हैं. इसलिए, अब चौड़े गेट की जरूरत है. इसके अलावा, अंदर एक स्टोर रूम, एक वजू खाना और एक नमाज़ पढ़ाने के लिए जनाजा हाल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साकची कब्रिस्तान की जमीन पर नक्शे को लेकर उन्होंने टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट से बात की थी. उन्होंने कहा कि इस जमीन पर नक्शा बनाने का लैंड डिपार्टमेंट का अधिकार नहीं है. रियाज शरीफ ने कहा कि कुछ लोग तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हुए लोगों को बरगला रहे हैं और प्रशासन को गलत जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि साकची कब्रिस्तान में ना कोई मदरसा बन रहा है और ना ही कोई बहुमंजिला इमारत खड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि साकची कब्रिस्तान की जमीन का खतियान और सारे कागजात मौजूद हैं. उन्होंने शहर के कुछ मंदिरों का नाम लिया जो हाल ही में बनाए गए हैं. उन्होंने सवाल किया कि कितने मंदिरों का नक्शा पास है. रियाज शरीफ ने लोगों से अपील की कि वह धार्मिक मामलों को तूल न दें और शहर में अमन चैन कायम रहने दें. उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में साकची कब्रिस्तान में कई लावारिस लाशों को भी दफनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *