इसको लेकर कुम्हार मिट्टी के दिये और खिलौने बनाने मे जुट गए हैँ, हाल के दिनों मे हो रही बारिश ने भी इन दिनों कुम्हारों को परेशान किया है, चुंकि धुप नहीं निकलने से मिट्टी के सामानो को सुखाने मे परेशानी होती है. इसके बावजूद कुम्हार मेहनत करते नजर आ रहें हैँ, इनके द्वारा मिट्टी के दिये, खिलौने समेत दीपावली के कई मिट्टी के सामान कुम्हारों के द्वारा निर्माण किया जा रहा है, कुम्हार बताते हैँ की आधुनिक लाइटों ने दीयों के रौशनी को फीका कर दिया है, बावजूद इसके परम्परा को जवित रखने हेतु वे इस पेशे का निर्वाहन कर रहें हैँ,