गुरुवार को भुइयाँडीह पटेलनगर सामुदायिक भवन मे जमशेदपुर अक्षेस द्वारा यह कैम्प लगाया गया, यहाँ लोन, वृद्धा पेंशन, आधार समेत कई तरह के सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ा जा रहा है, कई लोगों को कैम्प मे हाथों हाथ योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे जनता मे खुशी भी दिखाई दे रही है, अक्षेस के अधिकारीयों ने कहा की तमाम योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ जनता को दिलवाने का प्रयास यहाँ किया जा रहा है, वहीँ कैम्प मे पहउंचने वाले महिलाओं ने कहा की कैम्प का सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है, जिससे उन्हें प्रसन्नाता है, पहले इन्ही कार्यों के लिए दफ़्तरों का चक्कर काटना पड़ता था, जबकि कैम्प मे तमाम कार्य हाथों हाथ हो रहें हैँ,