सी पी आई एम के जनसैलाब रैलीऔर जनसभा को सम्बोधित करने पहुंची पोलित ब्यूरो व्रन्दा करात

Spread the love

तमाड़ के डोडिया मोड में सी पी आई एम के जनसभा में उमडा जन सैलाब। सी पी आई एम के बैनर तले लोगों की मुख्य मुख्य मांग अंचल में ऑनलाइन सुधार के नाम पर लूट पर रोक लगाओ जमीन का मोटेशन पर मनमानी बंद करो बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में खाली जमीन पर होल्डिंग लेना बंद करो ऑनलाइन जमीन का रसीद काटना प्रारंभ करो तमाड़ बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल के लिए कनेक्शन देना प्रारंभ करो वन पट्टा लागू करो बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल को समुचित व्यवस्था आदि मांगों को लेकर आदि रही। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे सी पी आई एम के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य वृंदा करात और लक्ष्मण सिंह मुंडा सहित रांची जिला कमिटी के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वृंदा करात ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की सरकार आज पूरी तरह से हर मोर्चे पर विफल है। आज महंगाई चरम पर पहुँच चुकी है। इतना ही नही वृंदा करात ने राज्य सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा की अपनी खामियों को छिपाने के लिए हेमंत सोरेन आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन राज्य में कर रही है। वही स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा को को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा की तमाड़ विधान सभा विकास से कोशों दूर है। उन्होंने कहा की आज जमीन के नाम पर प्रखंडों में लूट मची हुई है। साथ सरकार अन्य योजनाओं पर लूट मचा रखी है। अब सभी को मिलकर लाल झंडा के तले उल्गुलान करने की जरूरत है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *