अन्ततः बीते आठ अक्तूबर को पोटका प्रखंड के कैम्प से मायूस लौटे मानसिक एवं मिर्गी के मरीजों को आज सम्बंधित डॉक्टर की समुचित सेवा एवं जरूरत दवाइयाँ प्राप्त हुआ। मरीजों के परिजनों में खुशियाँ झलकी

Spread the love

ज्ञात रहे जिला मानसिक स्वास्थ्य सेवा पूर्वी सिंहभूम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2017 से प्रति माह की प्रथम सप्ताह को नियमित आयोजित पोटका प्रखंड के उक्त कैम्प से बीते आठ अक्तूबर को मानसिक एवं मिर्गी के सैकड़ों मरीजों को बिना डॉक्टर एवं बिना दवा के मायूस होकर घर लौटना पड़ा था। घटना की सूचना पाकर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल कैम्प में उपस्थित हुये थे तथा दुर्भाग्य पूर्ण उक्त बिषय को ऊपर महल तक पंहुचायें थे। साथ ही मीडिया के माध्यम से भी सम्बंधित मरीजों की दयनीय स्थिति के मद्देनजर जोरदार तरीके से अविलंव डॉक्टर एवं दवा उपलब्ध करवाने की मांग किये थे – अन्ततः आज स्वास्थ्य विभाग से मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपक गिरी एवं उनके टीम ससमय पर्याप्त दवाइयों के साथ पूर्व घोषित आज के कैम्प में उपस्थित होकर मरीजों को समूची चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवायें। आज कैम्प में डॉ.श्री गिरी जी को सहयोग करने के लिये जँहा उनके स्वास्थ्य विभाग के टीम से ताजीम कुल्लू मौजूद थीं वंही जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पी.एल.वी.- चयन कुमार मंडल, पी.एल.वी.- डोबो चाकिया, पी.एल.वी.- छाकु माझी एवं पी.एल.वी.- ललिता पुरान भी अपनी सेवा प्रस्तुत किये। आज की कैम्प में मानसिक एवं मिर्गी के मिलाकर कुल 95 मरीज उपस्थित थे। जिसमें से 1नये मरीज भी शामिल है।सब को जरूरत के आधार पर दवा प्राप्त हुआ। लेकिन जिला में अभी भी दवा की सम्पूर्ण व्यवस्था नहीं रहने के कारण इन मरीजों को अगला तिथि नहीं दिया गया है – जो चिंता की बिषय है।
जो भी हो जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा की त्वरित व्यव्यस्था के साथ साथ डॉक्टर एवं शिविर की तिथि उपलब्ध करवा कर आज का कैम्प को सफलता प्रदान करने के लिये पूर्व जिलापार्षद जिले के सिविलसर्जन को धन्यवाद दिये साथ ही जनहित में आगे भी हर प्रखंड के हर निर्धारित कैम्प को दवा एवं डॉक्टर के साथ सफल बनवाने एवं यह कार्यक्रम को नियमित रखने की अनुरोध किये,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *